Shri Ravi Shankar Khare
Chairman
25 अक्टूबर सन् 1946 को गोरखपुर (उ०प्र०) में जन्म। सन् 1969 में गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से वनस्पति शास्त्र में परास्नातक। तदनंतर फोटोग्राफी में एक वर्षीय डिप्लोमा। मे० जर्मन रेमेडीज, लिमिटेड, बॉम्बे (एम०एन०सी०) फार्मा कम्पनी के मार्केटिंग डिवीजन में सन् 1969 सन् 2006 रिटायरमेन्ट तक कार्यरत।
8 से 12 वर्ष की उम्र तक बतौर बाल अभिनेता अनेक नाटकों में अभिनय। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन द्वारा अनुमोदित कलाकार। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के सौजन्य से रूपान्तर गोरखपुर द्वारा सन् 1983 में गोरखपुर में आयोजित नाट्य प्रशिक्षण रंग-कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षु सहभागिता। दिल्ली दूरदर्शन से प्रसारित अली बाकर द्वारा निर्देशित धारावाहिक एक घर आप-पास में अभिनय।
सन् 1976 में दर्पण, गोरखपुर की स्थापना। बतौर अभिनेता दर्पण, गोरखपुर से जुड़कर अनेक नाट्य प्रस्तुतियों में अभिनय। सन् 1983 में दर्पण, गोरखपुर के अध्यक्ष मनोनीत। अपने अध्यक्षीय अवधि में तब से लेकर आज तक अनेक स्तरीय नाट्य प्रस्तुतियों को तैयार कराकर उनके स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों प्रदर्शन जिसमें उल्लेखनीय नाट्य प्रस्तुतियाँ इस प्रकार हैः महाभोज, हनीमून, कोणार्क,किसी एक फूल का नाम लो, अबू हसन, अमली, अंधायुग, रश्मिरथी एवं येही-वेही आदि। सन् 1990,1995,1999,2005 एवं 2011 में दर्पण नाट्य समारोह का आयोजन।
सन् 1992 में कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती, गोरखपुर के अध्यक्ष, सन् 2000 में प्रान्तीय अध्यक्ष, सन् 2013 में संस्कार भारती के अखिल भारतीय नाट्य विधा के सह संयोजक एवं सन् 2016 से संयोजक मनोनीत। सन् 2014 से प्रारम्भ संस्कार भारती द्वारा पटना, चण्डीगढ़, मुम्बई, जबलपुर, कुरूक्षेत्र, भिलाई, गोरखपुर आदि जिलों में नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन। सन् 2014 से प्रारम्भ संस्कार भारती द्वारा लखनऊ, बेगुसराय, राँची, चण्डीगढ़, गौहाटी, जबलपुर, इलाहाबाद एवं कुरूक्षेत्र आदि जिलों में अनेक अखिल भारतीय नाट्य समारोहों का आयोजन।
विशेषः उपरोक्त नाट्य प्रशिक्षण एवं रंग-कार्यशाला एवं राष्ट्रीय नाट्य समारोहों में शिरकत करने वाले ख्याति प्राप्त रंग निर्देशक यथा- देवेन्द्र राज अंकुर, अजय मलकानी, सुरेश भारद्वाज, वामन केन्द्रे, योगेन्द्र चौबे, चितरंजन त्रिपाठी, मनोज शर्मा, अशोक भांतिया, मधुर भण्डारकर, शेखर सेन, आकाश आदित्य लाम्बा, डॉ० अनिल रस्तोगी, डॉ० उर्मिल कुमार थपलियाल, सुदेश शर्मा, प्रमोद पवार, ज्वॉय मित्तेई, रोहिणी हट्टंगड़ी, हीरा माणिकपुरी, जयंत देशमुख, आमोद भट्ट एवं रोहित त्रिपाठी आदि रहे हैं।
कला दर्शन विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, भारत सरकार, नई दिल्ली; मिशन कल्चरल मैंपिंग ऑफ इंडिया एवं मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा, भोपाल के सलाहकार समिति के सदस्य। विगत तीन वर्षों से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के प्रवेश परीक्षा, भारंगम एवं अन्तर्राष्ट्रीय थिएटर ओलिम्पियॉड में नाट्य प्रस्तुति चयन प्रक्रिया में आमंत्रित विशेषज्ञ।